December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश: रायबरेली जिले में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में, मामूली बात पर खाना परोस रही बहू का जेठ ने गला रेत दिया

1 min read

पति रामसुमेर ने अपने बड़े भाई धुन्नी लाल पुत्र बिंदादीन के विरुद्ध तहरीर देकर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है पुलिस ने मौके पर ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पति की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेलियानी मजरे संतपुर निवासी रामसुमेर की 20 वर्षीय पत्नी मोनी सोमवार की रात लगभग 10 बजे अपने जेठ धुन्नी लाल को खाना परोस रही थी। तभी दोनों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। परिजनों ने बताया कि धुन्नी ने गैस के बदले चूल्हे में खाना बनाने के लिए मोनी से कहा था। इसी बीच दोनों में कहासुनी होने लगी। धुन्नी इसी बीच खाना खाकर कमरे के अंदर चला गया। कुछ देर बाद मोनी अपने लिए खाना परोसने लगी तभी पीछे से आकर धुन्नी ने बांके से हमला कर उसका गला रेत दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया शोर-शराबे की आवाज सुन ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना डलमऊ पुलिस को दी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.