December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दिल्ली के फाइव स्टार होटल के मालिक गरीबों के लिए बना रहे खाना

1 min read

लॉकडाउन में सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ा है जो रोज कमाकर अपना गुजारा करते हैं. राजधानी दिल्ली में हजारों की तादाद में ऐसे लोग रहते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक सभी बार-बार ये अपील कर रहे हैं कि अपने आसपास किसी को भूखा ना रहने दें. बस इसी मंत्र को पकड़कर दिल्ली में एक होटल व्यवसायी अपने ही बंगले में परिवार के साथ जरूरतमंदों के लिए खाना बना रहे हैं किशोर काया का मसूरी में एक पांच स्टार होटल है. होटल में उनका अपना स्टाफ है जो मेहमानों के लिए खाना बनाने से लेकर उनकी देखभाल तक का काम संभालता है. लेकिन आज किशोर काया ने खुद ही किचन संभाल लिया है. वजह है लॉकडाउन में फंसे वो लोग जिन्हें खाने पीने की दिक्कत है.

किशोर काया करीब 500-600 लोगों का खाना रोजाना बनाते हैं. खास बात ये है कि इस काम मे उनका साथ उनका परिवार और घर में रह रहा स्टाफ ही देता है. साफ सफाई और कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किसी बाहरी व्यक्ति को उन्होंने खाना बनाने के लिए नहीं बुलाया. किशोर के साथ उनकी पत्नी मधु और बेटा सार्थक भी खाना बनवाते हैं. परिवार का कहना है कि उन्हें कभी इस तरह से इतना खाना बनाने की आदत नहीं रही लेकिन ये काम करके अलग संतुष्टि मिलती है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.