January 2, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सनी लियोन ने Lockdown में पति डेनियल के साथ किया रोमांटिक डिनर

1 min read

कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते लोग घरों में हैं और वहीं अपना समय बिताने में लगे हुए हैं.इसी बंद के माहौल में भी सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर के साथ घर के डाइनिंग रूम में नाइट डेट का आनंद लिया.

सनी ने इंस्टाग्राम पर पति डेनियल के साथ अपनी तस्वीरें साझा की, जिसमें वह रेड वाइन का आनंद ले रही हैं.ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में सनी ने लिखा है,

डेनियल के साथ डेट नाइट, घर के डायनिंग रूम में.सनी ने अपने रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट के लिए अस्सी के दशक के कुछ फैशन को भी आजमाया.सनी ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया था,

जिसमें वह हाइकट लियोटार्ड पहने नजर आ रही थीं और उन्होंने अपने बालों में एक बड़ा बो लगाया था.सनी का वास्तविक नाम करनजीत कौर है. उन्होंने साल 2011 में डेनियल से शादी की थी.वहीं.

साल 2017 में दंपति ने अपने पहले बच्चे निशा को महाराष्ट्र के गांव लातूर से गोद लिया था, जबकि साल 2018 में उन्होंने सेरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वां बेटों – नोह और अशर के होने की घोषणा की थी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.