चीन छोड़ भारत आना चाहती हैं कंपनियां जल्द जारी होगा आवंटन
1 min readकोरोना महामारी के बाद मल्टीनेशनल कंपनियों का मोह चीन से भंग होने लगा है. अब वह अपने आगे का कारोबार चीन में रहकर नहीं करना चाहती हैं. यही वजह है कि उन्होंने अब भारत में अपनी कंपनियों के लिए अवसर खोजना शुरू कर दिया है. वहीं, इन कंपनियों की चाहत को भांपते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी तरह से एक पहल की है. इस पहल के तहत, यूपी सरकार ने चीन छोड़कर आने वाली कंपनियों को उत्तर प्रदेश में निवेश करने का आमंत्रण दिया है. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन कंपनियों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें उत्तर प्रदेश में व्यापार के समुचित माहौल के साथ हर संभव सुविधा और सहूलियतें दी जाएंगी. योगी सरकार की इस पहल का अब सकारात्मक असर भी दिखने लगा है.
यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि हुआके और हुंसान नामक दो कंपनियों के आवेदन स्वीकार किए गए हैं. अगले सप्ताह से आवंटन की प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हुआके कैमरे के ऐसेसिरिज बनाने वाली कंपनी है. वहीं हुंसान इलेकट्रॉनिक कंपोनेंट तैयार करती है. उन्होंने बताया कि चीन छोड़कर भारत आने वाली कंपनियों के लिए निवेश का बेहतर वातावरण यूपी में मौजूद है, जिसको देखते हुए वीवो या ओपो जैसी मोबाइल कंपनियों के कंपोनेंट तैयार करने वाली कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसर खोज रही हैं. वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में विशेष रूप से तैयार किए गए इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग जोन भी विदेशी कंपनियों को आकर्षित कर रहा है. जल्द ही, भारत में अपना भविष्य तलाशती विदेशी कंपनियां इन्हीं क्षेत्रों में निवेश करती नजर आएंगी.