PM मोदी को पहले फॉलो,फिर अनफॉलो व्हाइट हाउस ने क्यों किया?
1 min readजिस वक्त दुनिया की महाशक्ति अमेरिका कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है और संकट के बीच भारत ने उसकी मदद की, उस बीच दोनों देशों के बीच ट्विटर एक मुद्दा बन गया. व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य भारतीय ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया गया, जिसपर भारत में सवाल उठने लगे. अब व्हाइट हाउस ने इस पूरे विवाद पर जवाब दिया है बता दें कि व्हाइट हाउस के द्वारा कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री कार्यालय, भारतीय दूतावास, भारत में अमेरिकी दूतावास जैसे ट्विटर हैंडल को फॉलो किया गया था.
व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि जब भी अमेरिकी राष्ट्रपति किसी देश की यात्रा पर जाते हैं, उस वक्त व्हाइट हाउस की ओर से उन देशों के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को फॉलो किया जाता है. फरवरी के आखिरी वक्त में जब डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे, तभी व्हाइट हाउस ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था.व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक, व्हाइट हाउस सिर्फ अमेरिकी सरकार से जुड़े ट्विटर हैंडल को फॉलो करता है. लेकिन राष्ट्रपति की किसी देश में विजिट के दौरान उस देश के प्रमुख को फॉलो किया जाता है, ताकि संदेश लगातार रिट्वीट हो सकें. व्हाइट हाउस के अधिकारी का कहना है कि ये एक रूटीन प्रोसेस है.