December 23, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अभिनेत्री पायल घोष को लॉकडाउन के बीच हुआ मलेरिया हुई बुरी हालत

1 min read

अभिनेत्री पायल घोष मलेरिया से पीड़ित हैं. वहीं अपने दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए उन्होंने कहा कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी. पायल ने कहा, मुझे कुछ दिन पहले बेचैनी महसूस हुई. मेरे सिर में दर्द होने लगा और मुझे बाद में रात में हल्का बुखार हुआ.

मुझे यकीन था कि यह कोविड -19 नहीं था, क्योंकि मैंने सभी एहतियात अपनाए थे. लेकिन मेरा परिवार चिंतित था. हमने परीक्षण कराया और यह मलेरिया निकला उन्होंने आगे कहा, मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी और मेरी इच्छाशक्ति भी दृढ़ है.

फिलहाल जो भी दुर्भाग्यवश परिस्थिति से गुजर रहे हैं, उससे तो यह कम ही है. मुझे उम्मीद है कि यह महामारी जल्द ही समाप्त हो जाएगी और हम सभी सामान्य जीवन को फिर से शुरू कर सकेंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री पायल घोष ने कुछ साल पहले पैनिक अटैक आने और दवा लेने के कारण वजन बढ़ने जैसे अनुभवों के बारे में खुलकर बताया था. अभिनेत्री ने इस बारे में भी बताया था

कि वह इस स्थिति से कैसे बाहर निकली पायल ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी और अब की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, तस्वीर 1 से तस्वीर 2 तक.स्वस्थ जीवनशैली चुनकर वजन घटाने के बारे में आप सबको बताने जा रही हूं.

दो साल पहले मेरा वजन 72 किलो था क्योंकि मुझे पैनिक अटैक आते थे और दवाइयों के कारण मेरा वजन बढ़ गया था. मैं एक्सरसाइज भी नहीं करती थी क्योंकि मुझे डर था

कि अगर मेरे दिल की धड़कनें बढ़ जाएंगी तो मेरी मौत हो जाएगी अभिनेत्री ने आगे लिखा, मैं आप सबसे इस लॉकडाउन में स्वस्थ आहार लेकर और एक्सरसाइज करके इसका सदुपयोग करने का आग्रह करती हूं, जो वजन घटाना चाहते हैं उनके लिए यह सही समय है. आप सबको प्यार.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.