May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कल्याण सिंह को जान से मारने की धमकी मिली कार्यकताओं में आक्रोश

1 min read

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. इस घटना को लेकर कासगंज के भाजपा और शिव सेना सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं और कासगंज जनपद की जनता में भारी आक्रोश है कल्याण सिंह का कासगंज जनपद से गहरा लगाव है. वे कई बार यहां से सांसद भी रह चुके हैं. अभी वर्त्तमान में उनके पुत्र राजवीर सिंह उर्फ़ राजू भैया सांसद है. 1991 में यूपी में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी और कल्याण सिंह मुख्यमंत्री बने थे.सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और जान से मारने की धमकी देने से भाजपा नेताओं में भारी आक्रोश है.

इस घटना की शिकायत करने भाजपा नेता डॉ.बीडी राना, सभासद नेत्रपाल सिंह, अमित राजपूत, भाजपा पूर्व जिला मीडिया प्रभारी व नामित सभासद संजय पुंढीर थाने पहुंचे. उन्होंने वीडियो के साथ तहरीर देते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की वहीं भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी और कासगंज के नाम विथ आंसर संजय पंडित ने पुंडीर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह लॉक डाउन के बाद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इंस्पेक्टर कासगंज दिनेश कुमार दुबे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वीडियो के आधार पर आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.