राजनाथ के समर्थन मे मुस्लिम समुदाय ने ली शपथ इस बार रेकॉर्ड मतों से जिता कर भेजेंगे संसद
1 min readराजनाथ के समर्थन में बीजेपी के समर्थक घर घर जाकर कर रहे वोट की अपील
मुसलमानों ने कहा राजनाथ निर्विवाद नेता हम राजनाथ सिंह को वोट देंगे।
बीजेपी नेता घर घर मीटिंग कर लोगों से वोट डालने की कर रहे अपील वोट डालना जनता का अधिकार है अपना अधिकार ना भूलें,
बीजेपी नेता व समाजसेवी मोहम्मद वसी हैदर द्वारा राजनाथ सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा मे वसी हैदर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इसबार हम सब लखनऊ वाले राजनाथ सिंह को रिकॉर्ड मतों से जिता कर संसद भेजेंगे।
इस मौक़े पर विशिष्ट अतिथि
अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास ने चौक क्षेत्र के बाग मक्का की जनता से रूबरू होते हुए राजनाथ सिंह द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र मे किये गए विकास कार्यों की चर्चा की तथा लोकप्रिय नेता व प्रत्याशी राजनाथ सिंह को वोट देने की अपील की।
वफ़ा अब्बास ने कहा कि अटल बिहारी जैसा नेता समाज को मिलना नामुमकिन है उनके ही सिद्धांतो पर चल रहे राजनाथ सिंह को लोकप्रिय नेता माना जाता है, जिन्होंने सदैव धर्म जाती से ऊपर उठकर समाज और अपने संसदीय छेत्र की जनता के लिये काम किया है।
उन्होंने कहा राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र को बेहतर से बेहतर बनाने का कार्य कर रहे है। और आगे भी इसी तरह जनता की सेवा करते रहेंगे।
इस मौके पर पूर्व पार्षद व बीजेपी नेता रजनीश गुप्ता, मौजूदा बीजेपी पार्षद राहुल मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष सय्यद हैदर अब्बास ने भी लोगों से राजनाथ सिंह को वोट देने की अपील की,
मीटिंग मे छेत्र के बुज़ुर्गों व नौजवानों ने भाग लिया, जिसमे हसन रज़ा, मोहम्मद सईद, भोले नवाब, ज़मानत अली, नाज़िश हुसैन, ज़फर आलम, नुज़ैर हुसैन, मो.अमान, हसन अकील, क़मर अब्बास, मोहम्मद शाह आलम, ज़मन हुसैन, क़ासिम मियां, यूसुफ हुसैन, दानिश अब्बास, शौज़ब रिज़वी, मोहम्मद रिज़वान, छोटू, व बड़ी संख्या में अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे .