December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लॉकडाउन के दौरान उर्वशी रौतेला ने वर्कआउट करते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

1 min read

अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन के बीच एक वर्कआउट चैलेंज पेश किया है. उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें इस चैलेंज की बात कही है.

खबर लिखे जाने तक फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर इस तस्वीर को 920 हजार लाइक मिल चुके हैं.

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, एकाग्रता! प्रेरणा! समर्पण! चलो यह कोई बहाना नहीं है, क्वारंटाइन के दौरान #बॉडीबाइउर्वशी चुनौती! मुझे आशा है कि इस समय हर कोई स्वस्थ और मजबूत है, सुरक्षित रहें.

हाल ही में उर्वशी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पांच करोड़ रुपये दान दिए थे.

उन्होंने अपने प्रशंसकों को वर्चुअल डांस मास्टरक्लास आयोजित करने के बारे में सूचित करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उनका सेशन उन सभी के लिए नि:शुल्क है

जो अपना वजन कम करना चाहते हैं और डांस सीखना चाहते हैं. सेशन में वह जुम्बा, तबाटा और लैटिन डांस सिखाती हैं.

टिकटॉक पर डांस मास्टरक्लास ने उन्हें 180 लाख लोगों के साथ जोड़ा, और इसके माध्यम से उन्हें 5 करोड़ रुपये मिले, जो उन्होंने दान किए.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.