May 6, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है लखनऊ में 9 तो वही देवरिया में 5 नए मामलों से मचा हड़कंप

1 min read

यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमितों की संख्या अब चार हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. जबकि मरने वालों की संख्या 95 हो गई है. इस बीच शनिवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव 9 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 7 केस अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों से जुड़े हैं, जबकि दो नए केस सदर के बनिया माहौल क्षेत्र से हैं बता दें कि KGMU माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शुक्रवार को 1293 सैंपल्स की कोरोना जांच की गई, जिसमें 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें लखनऊ में कोरोना के 9 केस, लखीमपुर में पांच नए केस, हरदोई में सात, फर्रुखाबाद में पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.कानपुर देहात में एक और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला है. जिले में अबतक सात कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. सात में से एक की मौत हो चुकी है, दूसरा स्वस्थ हो गया है, जबकि पांच का अब भी इलाज चल रहा है.

बाराबंकी जिले में शनिवार सुबह आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 27 हो गया है.लखीमपुर खीरी में महराष्ट्र से आए मजदूरों में पांच को कोरोना पॉजिटिव निकला है. देर रात आई रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हई. इन सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रोका गया है. इससे पहले 9 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जिले में अब 14 संक्रमित केस हैं.फर्रुखाबाद जिले में 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलेह हैं. जिलाधिकारी ने 5 लोगों के और कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. सभी लोग थाना कमालगंज के गांव सरायमेदा निवासी हैं. जिला प्रशासन ने पूरे कमालगंज थाने के ग्राम सरायमैदा को सील करने के आदेश दिए हैं. फर्रुखाबाद ज़िले में कुल 13 कोरोना पॉजीटिव मरीज है. सभी को कन्नौज जिले में स्थित तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.