December 13, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बड़ा हादसा मजदूरों को लेकर बिहार जा रही बस और ट्रक की टक्‍कर

1 min read

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार शाम भी मजूदरों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. हादसे में 12 मजदूर घायल हो गए, इनमें से 7 की हालत नाजुक है जिन्‍हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. घटना सामने आने के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह बस मजदूरों को नोएडा से बिहार के भागलपुर ले जा रही थी. रविवार शाम को बस ने कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के NH-28 पर डुमरभार स्थित शाही पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक में पीछे से टक्‍कर मार दी. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस जवानों की मदद से एम्बुलेंस से घायलों को तमकुही सीएचसी में भर्ती कराया.

इस हादसे में घायलों में 7 मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है. इनमें से कुछ की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. वहीं जिनको हल्की चोटें आई हैं, उन मजदूरों को दूसरी बस की मदद से बिहार भेजने की तैयारी हो रही है. इस बस में कामगारों को लेकर प्राइवेट बस नोएडा से बिहार के भागलपुर जा रही थी बता दें कि कुशीनगर में एक ही दिन में दो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं. सुबह भी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें 7 मजदूर घायल हुए थे. दोनों बसों में कुल 19 मजदूर घायल हो चुके हैं, जिनमें 10 मजदूर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. फिलहाल इस सड़क हादसे में किसी के जानमाल की खबर नहीं है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.