May 6, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर मजदूरों की भीड़ जमा

1 min read

यूपी गेट पर मजदूरों की भीड़ हटाना मुश्किल हो रहा है. पिछले दो दिनों से दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर बड़ी संख्या में मजदूर जुटे हुए हैं. ये मजदूर ज्यादातर बिहार, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. मजदूरों की ये भीड़ बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश सरकार के नए आदेश के बाद लगी. जिसके मुताबिक मजदूर अब पैदल, ट्रक या टैम्पू से यात्रा नहीं करेंगे आदेश में लिखा है कि मजदूरों को ले जाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली बसों और ट्रेनों के जरिये ही उनको घर भेजा जाएगा. सरकार के इस आदेश के बाद ही सारे बॉर्डर्स सील हो गए. जिसके बाद मजदूर राज्य के बॉर्डर के पास जगह-जगह फंस गए. मजदूरों की संख्या जितनी बड़ी है, बसों की व्यवस्था उस हिसाब से नहीं है.

यूपी गेट बॉर्डर पर मौजूद मजदूरों को आसपास के शेल्टर होम्स में भेजकर सड़क को खाली करा दिया गया है. मगर आज जम्मू से आये मजदूरों की भीड़ बॉर्डर पर लग गई. इन मजदूरों का कहना है कि इन्हें सरकारी बस नहीं चाहिए. इन्हें घर जाना है. बस बॉर्डर खोल दें ये खुद चले जाएंगे समान लेकर धूप में खड़ी 6 साल की बच्ची रिंकी ने बात की. रिंकी दिल्ली के उत्तमनगर से गाजियाबाद तक पैदल आयी है. हमने जब पूछा कि पैदल उतनी दूर से कैसे आये तो रिंकी ने कहा कि चलते चलते दर्द हो जाता है पैर में तो रुककर 5 मिनट आराम करते हैं फिर चलने लगते हैं. हम लोग ऐसे ही घर चले जाएंगे बस हमें बॉर्डर पार कर लेने दीजिये इन परिवारों को खाना पानी भी आसपास के लोग ही दे रहे हैं. सरकारी मदद की व्यवस्था यहां नहीं है. मजदूर अपने पैसों से बच्चों के लिए दूध खरीद रहे हैं. ज्यादातर के पास पैसे भी नहीं है. ऐसे में ये मजदूर अपने बच्चों के साथ भूखे प्यासे आसपास के लोगों की दया पर जी रहे हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.