दुःखद खबर। .. सिंगर वाजिद खान का हुआ निधन,फिल्म इंडस्ट्री में गाए थे कई मशहूर गाने। ….
1 min readकोरोनावायरस के कहर के बीच बॉलीवुड से भी लगातार बुरी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर वाजिद खान का निधन हो गया है. साजिद और वाजिद की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर थी सूत्रों के मुताबिक वाजिद के निधन की वजह उनके किडनी की समस्या बताई जा रही है. किडनी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था. वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे. वाजिद खान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सिंगर का निधन केवल 42 साल की उम्र में हुआ. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने वाजिद खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा, बहुत बुरी खबर. वाजिद खान भाई के बारे में एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है
वाजिद भाई की हंसी. हमेशा मुस्कुरात. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त. तुम मेरी एवं सोच एवं प्रार्थना में हो.साजिद-वाजिद ने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के लिए संगीत दिया था. 1999 में, उन्होंने सोनू निगम की एल्बम ‘दीवाना’ के लिए संगीत दिया, जिसमें “दीवाना तेरा”, “अब मुझसे रात दिन” और “इस कदर प्यार है” जैसे गाने शामिल थे. उसी साल उन्होंने फिल्म हैलो ब्रदर के लिए संगीत निर्देशकों के रूप में काम किया और ‘हटा सावन की घाटा’, ‘चुपके से कोई और’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसे गाने लिखे थे