राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से हुआ कोरोना विस्फोट RPF के दो बच्चों समेत 10 संक्रमित। ….
1 min readउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण को प्रसार जारी है। रविवार को सात जीआरपी के जवान, आरपीएफ सिपाही का 10 साल का बेटा और आठ साल की बेटी व एक बारूदखाना निवासी मरीज में वायरस की पुष्टि हुई है। बीते दिन यानी शनिवार को एक निजी अस्पताल के दो डॉक्टर-नर्स समेत चार लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। इसमें तीन शहर के निवासी हैं। वहीं, एक मरीज प्रतापगढ़ का है। उधर, शहर में दो और हॉटस्पॉट बढ़ गए हैं। ऐसे में राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या 375 हो गई है।ठाकुरगंज क्षेत्र के निजी अस्पताल में एक मरीज भर्ती किया गया था।
पांच दिन पहले जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मरीज को पीजीआइ शिफ्ट कर दिया गया। वहीं, निजी अस्पताल के संपर्क में आए डॉक्टर-नर्स को क्वारंटाइन कर दिया गया। शनिवार को जांच में दो डॉक्टर व एक नर्स में कोरोना की पुष्टि हुई है। एक डॉक्टर चौक व दूसरा कुर्सी रोड का निवासी है। इसके अलावा नर्स हॉस्टल में निवास करती थी। इन्हें लोहिया-पीजीआइ भर्ती के निर्देश दिए गए हैं।राजधानी में वायरस की चेन ब्रेक नहीं हो रही है। सात मई को एक भी केस नहीं आया था। उसके बाद लगातार मरीजों का आना जारी है। मई में दो दिन सर्वाधिक मरीज 15-15 आए। वहीं 23 दिन तक लगातार मामले रिपोर्ट किए गए।