December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

क्रिस गेल ने अमेरिका में हो रहे नस्लभेद को लेकर दिया एक बड़ा बयान। …..

1 min read

दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में इन दिनों नस्लभेद को लेकर विरोध प्रदर्शन देखे जा रहा है. अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच क्रिस गेल ने नस्लभेद को लेकर बड़ा बयान दिया है. क्रिस गेल ने सोमवार को कहा कि नस्लभेद सिर्फ फुटबाल में नहीं है बल्कि क्रिकेट में भी है गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, अश्वेत लोगों की जिंदगी भी दूसरों की जिंदगी की तरह मयाने रखती है. अश्वेत लोग मायने रखते हैं नस्लभेदी लोग भाड़ में जाएं उन्होंने कहा, मैंने पूरा विश्व घूमा है और नस्लभेदी बातें सुनी हैं क्योंकि मैं अश्वेत हूं.

विश्वास मानिए..यह फेहरिस्त बढ़ती चली जाएगी. नस्लभेद सिर्फ फुटबाल में नहीं है.. यह क्रिकेट में भी है. यहां तक कि टीमों के अंदर भी एक अश्वेत होने के तौर पर मुझे अहसास हुआ है मैनचेस्टर युनाइटेड और इंग्लैंड के फुटबाल खिलाड़ी मार्क्‍स रशफोर्ड ने भी फ्लॉयड की मौत के बाद कहा था कि यह समाज पहले से ज्यादा बंटा हुआ लगता है.वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हाल ही में अपने पूर्व साथी खिलाड़ी सरवन को लेकर दिए गए बयान की वजह से विवादों में आ गए थे. हालांकि गेल ने सरवन को लेकर दिए गए बयान पर बाद में माफी मांगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.