अचानक क्यों महंगा होने लगा पेट्रोल-डीज़ल,पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में आई तेजी। ….
1 min readऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फिर से रोजाना पेट्रोल-डीज़ल कीमतों की समीक्षा शुरू कर दी है. इसीलिए अब कीमतों में हर रोज बदलाव हो रहा है. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 40 पैसे बढ़कर 73.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. वहीं, डीज़ल की कीमतों में 45 पैसे की तेजी आई है. जबकि, चार दिन में पेट्रोल 2.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा स्तर से पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है सूत्रों ने बताया है कि दैनिक बढ़ोतरी में कम से कम 5 प्रति लीटर की वृद्धि होने की संभावना थी, जो उपभोक्ताओं पर एक और बोझ होगा.IOC की वेबसाइट पर दिए रेट्स के मुताबिक बुधवार को पेट्रोल 40 पैसे और डीज़ल 45 पैसे तक महंगा हो गया है.
दिल्ली
पेट्रोल 73.40 रुपये प्रति लीटर
डीज़ल 71.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई
पेट्रोल 80.40 रुपये प्रति लीटर
डीज़ल 70.35 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता
पेट्रोल 75.36 रुपये प्रति लीटर
डीज़ल 67.63 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई
पेट्रोल 77.43 रुपये प्रति लीटर
डीज़ल 70.13 रुपये प्रति लीटर
ऐसे जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम-देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती है.नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है.