December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

जातिवाद को बढ़ावा दे रही है यूपी की बीजेपी सरकार : संजय सिंह

1 min read

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जातिवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में ठाकुरों का सम्मान व अन्य जातियों का अपमान किया जा रहा है.

सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा कि गोरखपुर से भाजपा विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल का दर्द सबके सामने है. उन्होंने कहा सत्ता पक्ष का एक विधायक कितना बेबस है कि खुलेआम कह रहा है कि उत्तर प्रदेश में ठाकुरों का राज चल रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में जाति देखकर अपराधी छोड़े जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है.

एक अन्य सवाल के जवाब में सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स कहा था जिस पर मुख्यमंत्री नाराज हो गये थे, लेकिन अब उनके इलाके से विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल स्वयं प्रदेश की पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं कि वो ठाकुरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है.

UP BJP Government doing caste politics says sanjay singh of Aam Aadmi party

बता दें कि पिछले कुछ समय से आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह यूपी की राजनीति को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी सवाल उठाया था. साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर जातिवादी राजनीति का आरोप लगाया था.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.