December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने रसोड़े में कौन था का वीडियो किया शेयर खूब हो रहा वायरल

1 min read

दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. दिशा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज के साथ-साथ अपने वर्कआउट वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.

एक्ट्रेस अपनी इन तस्वीरों और वीडियोज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महज कुछ ही घंटों में दिशा के इस वीडियो को लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं.

NewsBoss - India News from all over the webMovie, Television and  Entertainment news from all over the web

दिशा वीडियो में ट्रेंडिंग वायरल रैप ‘रसोड़े में कौन था’ की लिप सिंक करती नजर आ रही हैं. दिशा वीडियो में अपने प्यारे दो पालतू जानवर गोकू और बेला के साथ टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ के डायलॉग को लिप-सिंक करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस का ये अलग अंदाज उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. कमेंट कर फैन्स दिशा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में दिशा के फेशियल एक्सप्रेशन बेहद शानदार लग रहे हैं. टाइगर श्रॉफ की मां आएशा श्रॉफ को भी दिशा द्वारा शेयर किया गया वीडियो बेहद पसंद आया है. उन्होंने कमेंट में हंसी और दिल वाली इमोजी बनाई है.

View this post on Instagram

#rasodemaikauntha 🧐

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

दिशा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “रसोड़े में कौन था.” फेमस सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की कोकिला मोदी की बहुओं को फटकार पर रैप सॉन्ग के साथ ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. दरअसल, सीन में धारावाहिक की पात्र कोकिलाबेन ने गैस पर एक खाली कुकर रखने पर अपनी गोपी बहू से सवाल किया. इसी डायलॉग का एक अंश वायरल हो रहा है, ‘रसोड़े में कौन था’.

Rasode Mein Kaun Tha Video, Disha Patani Raps on Rasode Mein Kaun Tha Video  gone viral

बता दें कि दिशा पिछली बार फिल्म ‘मलंग’ में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी प्रशंसा हुई थी. दिशा के अलावा फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. दिशा जल्द ही फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ और ‘एक विलेन 2’ में नजर आएंगी. फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में दिशा, सलमान खान, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.