यूपी के बागपत में हुआ बड़ा हादसा चलती कार में लगी आग
1 min readयूपी के बागपत जनपद के दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर एक स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है.
वहीं, कार में आग लगने के चलते कार चालक ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई है. फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही कार जलकर खाक हो चुकी थी. फिलहाल कोतवाली बड़ौत पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.
दरअसल, दिल्ली -सहारनपुर हाइवे पर ट्यौढ़ी गांव से एक शख्स अपनी गाड़ी गुजर रहा था. इसी दौरान के गांव के पास अचानक उसकी कार में आग लग गई. कार चालक ने किसी तरह से कार से कूदकर अपनी जान बचाई है.
कार में आग लगने के बाद हाइवे पर जाम लग गया और सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम के घंटों बाद पहुंचने से पहले कार जलकर खाक हो चुकी थी. फिलहाल कोतवाली बड़ौत पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.
loading...