December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

यूपी के बागपत में हुआ बड़ा हादसा चलती कार में लगी आग

1 min read

यूपी के बागपत जनपद के दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर एक स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है.

वहीं, कार में आग लगने के चलते कार चालक ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई है. फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही कार जलकर खाक हो चुकी थी. फिलहाल कोतवाली बड़ौत पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.

If You Have A CNG Kit In Your Car, Then Take Care Of It, Otherwise It -  आपकी कार में सीएनजी किट है, तो रखें यह ख्याल, वरना हो सकता है यह

दरअसल, दिल्ली -सहारनपुर हाइवे पर ट्यौढ़ी गांव से एक शख्स अपनी गाड़ी गुजर रहा था. इसी दौरान के गांव के पास अचानक उसकी कार में आग लग गई. कार चालक ने किसी तरह से कार से कूदकर अपनी जान बचाई है.

Baghpat News Car caught fire on road drive escaped ANN

कार में आग लगने के बाद हाइवे पर जाम लग गया और सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम के घंटों बाद पहुंचने से पहले कार जलकर खाक हो चुकी थी. फिलहाल कोतवाली बड़ौत पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.