सिलिंडर ब्लास्ट से अब तक 17 लोगों की गई जान,तीन बेटी और पत्नी की मौत से मचा कोहराम
1 min read
सोमवार को मऊ जिले के नगर पंचायत वलीदपुर के बिचलापुरा में रसोई गैस रिसाव के बाद विस्फोट में घायल एक महिला और युवती की उपचार के दौरान के दौरान मौत हो गई।इसके साथ मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई।
वलीदपुर के बिचलापुरा मोहल्ला निवासी स्व.छोटू शर्मा के घर में रसोई गैस रिसाव के बाद विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी,जबकि 25 लोग घायल हुए थे।घायलों को वाराणसी,आजमगढ़ और मऊ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।तब से उपचार के दौरान चार लोगों की मौत हो चुकी है।
कन्हैया की बेटी सोनम(21)की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई,तो वहीं कन्हैया की पत्नी मंशा(53)बीएचयू में उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर मौत हो गई।हादसे के दिन कन्हैया की दो पुत्रियों सरिता(22)और सिंपी(18)की मौत हुई थी।अभी कन्हैया की मां और एक बेटी अस्पताल में जीवन-मौत से संघर्ष कर रही हैं।
दो बेटियों और पत्नी को हादसे में अब तक कन्हैया खो चुका है।तीन मौतों ने उसे तोड़ कर रख दिया है।उधर,सूचना मिलने पर लोग कन्हैया को सांत्वना देने पहुंचने लगे।