December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश : हाईस्कूल और इंटरमीडिए कंपार्टमेंट परीक्षा का कार्यक्रम हुआ जारी

1 min read

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट की प्रयोगात्मक परीक्षा 2020 यानि आंतरिक मूल्यांकन का कार्यक्रम जारी कर दिया है.

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन 29 और 30 सितंबर को होगा. ये परीक्षा सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य सम्पादित कराएंगे.

यूपी बोर्ड से बड़ी खबर, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एवं इंप्रूवमेंट  परीक्षा का कार्यक्रम जारी | agra - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार ...

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा हर जिले में परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे. इस दौरान कोविड 19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके बाद मूल्यांकन की विषयवार सूची 5 अक्टूबर तक क्षेत्रीय कार्यालयों को उपलब्ध कराना होगा.

यूपी बोर्ड से बड़ी खबर, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एवं इंप्रूवमेंट  परीक्षा का कार्यक्रम जारी | agra - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार ...

बता दें इससे पहले यूपी बोर्ड ने वर्ष 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया. कार्यक्रम के अनुसार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा 3 अक्टूबर को होगी. हाईकोर्ट स्कूल की परीक्षा पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11: 15 बजे तक होगी. वहीं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 3 अक्टूबर को दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.

UP Board Exam 2020: Board of High School and Intermediate Education Uttar  Pradesh Compartment facility for the first time in UP Board Intermediate  examination those who fail in one subject will get

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने ये जानकारी दी है. बोर्ड के अनुसार जिला मुख्यालयों पर डीआईओएस द्वारा तय परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं होंगी. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा. बोर्ड का निर्देश है कि परीक्षा केंद्रों को एक दिन पहले सैनेटाइज कराया जाएगा.

UP Board Compartment Exam 2020: UP Board High School and Intermediate  Improvement and Compartment Examination will be held On October 3

वहीं कोविड-19 लक्षण वाले परीक्षार्थियों को अलग कक्ष में बैठाया जाएगा. परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी मोबाइल समेत किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जायेंगे. कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा में कक्षों में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहेंगे.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.