December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अंबेडकर नगर में घायल हुई महिला की मौत को लेकर लोगों में दिखा आक्रोश

1 min read

अंबेडकर नगर में मारपीट में घायल हुई महिला की मौत को लेकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों ने देर रात अकबरपुर कोतवाली के गेट पर महिला का शव रखकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर था कि घटना को एक महीना बीत जाने के बाद भी न तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और न ही घायल महिला के बयान दर्ज किए गए. लोगों का आरोप है कि छेड़छाड़ का मामला होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरते हुए है. पुलिस पर मामले को कमजोर करने का भी आरोप लगाया. बाद में सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोग किसी तरह शांत हुए.

Woman died after one month people protest against police in ambedkarnagar ANN

गौरतलब है कि मामला एक महीना पुराना है. यहां शहजादपुर में 19 अगस्त को जब महिला ने बेटी से छेड़छाड़ का विरोध किया तो दबंगों ने उसे बुरी तरह पीट दिया. हमले में महिला के सिर पर गंभीर चोट आई. जिसके बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. यहां पिछले एक महीने से महिला का इलाज चल रहा था. लेकिन मंगलवार को महिला ने दम तोड़ दिया.

महिला की मौत हो जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने महिला का शव कोतवाली के सामने रखकर काफी देर तक प्रदर्शन किया. जिसके बाद सीओ ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को शांत किया. महिला की बेटी का आरोप है कि छेड़छाड़ और जानलेवा हमले का मामला होने के बावजूद पुलिस मुकदमा लिखने में आनाकानी करती रही. बाद में पुलिस ने मुकदमा तो लिख लिया लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. उसने कहा कि आरोपी धमकी देते रहे और पुलिस मेरी मां (पीड़िता) की मौत का इंतजार करती रही.

Gorakhpur News In Hindi, Latest गोरखपुर न्यूज़ Headlines - Amarujala.com

प्रदर्शनकारियों को शांत करवाने पहुंचे सीओ ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही थी. उन्होंने स्वीकार किया पीड़िता के बयान नहीं लेकर कार्यवाही में लापरवाही बरती गई है और न ही घायल का बयान दर्ज किया गया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि लापरवाह पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.