December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बॉम्बे हाई कोर्ट आज सुनाएगा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को लेकर बड़ा फैसला

1 min read

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ची फिलहाल ड्रग्स केस में गिरफ्तार हैं. रिया के साथ-साथ उनके भी ड्रग्स मामले में भाई शोविक चक्रवर्ती भी जेल में है.

रिया और शोविक की जमानत याचिका कोर्ट से खारिज हो चुकी हैं. वहीं बुधवार को उनकी बेल याचिका पर सुनवाई होनी थी. हालांकि भारी बारिश के कारण बॉम्बे हाईकोर्ट की छुट्टी कर दी गई थी जिसके कारण उनकी सुनवाई भी टल गई थी.

sushant singh rajput case Live updates supreme court verdict today on rhea  chakraborty transfer petition cbi probe Patna mumbai police Bihar Police KK  Singh - LIVE: सुशांत सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट

ऐसे में आज इस बेल याचिका पर सुनवाई होगी जिसके बाद तय होगी की रिया को बेल मिलेगी या अभी उन्हे और जेल में ही रहना होगा. बता दें कि रिया को जेल में 15 दिन गुजर चुके हैं.8 सितंबर को एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मुंबई की भायखला जेल भेजा गया था. 22 सिंतबर को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी. लेकिन कोर्ट ने रिया को राहत ना देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी.

Sushant Singh Rajput Case Live Updates Mumbai Special Court Verdict on Rhea  Chakraborty Bail Plea NCB CBI - सुशांत सिंह केस LIVE: ड्र्ग्स मामले में जेल  में बंद रिया चक्रवर्ती को नहीं

वहीं ड्रग्स केस की बात करें तो NCB ड्रग्स मामले में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस केस में अब कई बड़े नामों का भी खुलासा हुआ है. इनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, नम्रता शिरोडकर के नाम शामिल हैं. एनसीबी ने इन सभी को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया ने एनसीबी की पूछताछ में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह का नाम लिया था.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.