CM योगी ने अपने तमाम निर्णय अब संस्कृत भाषा में भी किये जारी
1 min readमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने तमाम निर्णय व कार्यक्रम की जानकारी हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही संस्कृत भाषा में भी जारी करना शुरू कर दिया है.
इसके बाद शनिवार को कोविड 19 के मुद्दे पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई बैठक का प्रेस नोट शनिवार को संस्कृत भाषा में जारी किया गया. बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में कहा है कि शासकीय प्रेस विज्ञप्तियां अब संस्कृत भाषा में जारी की जाएंगी.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अब शासकीय प्रेस विज्ञप्तियां अब संस्कृत भाषा में भी जारी की जाएगी. इसके बाद सूचना विभाग ने कोविड 19 के मुद्दे पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई बैठक का प्रेस नोट शनिवार को संस्कृत भाषा में जारी किया. इसके लिए विभाग ने दो संस्कृत भाषा के अधिकारीयों की तैनाती भी की है.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के निर्देशानुसार शासकीय प्रेस विज्ञप्तियां अब संस्कृत भाषा में भी निर्गत की जाएंगी।
मुख्यमंत्री जी द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत प्रतिदिन की जा रही समीक्षा बैठक की आज की संस्कृत भाषा में निर्गत प्रेस विज्ञप्ति.. pic.twitter.com/601r7dGLYV
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 26, 2020
इसके लिए विभाग ने संस्कृत के दो जानकार अधिकारियों को भी रखा है. सरकार की ओर से हिंदी व अंग्रेजी में पहले से ही नियमित प्रेस नोट जारी होते हैं. हालांकि प्रयोग के तौर पर पहले भी संस्कृत के प्रेस नोट जारी हुए थे, लेकिन अब यह काम नियमित तौर पर किया जाएगा.
गौरतलब है कि सूचना विभाग में अभी तक हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में ही प्रेस नोट जारी किए जाते थे. जिसके बाद साल 2019 में मुख्यमंत्री ने इस संस्कृत में भी प्रेस नोट जारी किए जाए, इसके निर्देश दिए थे. इससे संस्कृत भाषा को बढ़ावा मिलेगा और संस्कृत के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होगा