September 23, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कृषि बिल के विरोध में देश में प्रदर्शन लगातार जारी

1 min read

केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ देश में प्रदर्शन रुका नहीं है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सोमवार सुबह भी देश की राजधानी दिल्ली के दिल कहे जाने वाले राजपथ पर बिल के विरोध में गुस्सा देखने को मिला.

यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी और कृषि विधेयकों पर विरोध जताया किसान कानून का विरोध कर रहे कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर लेकर राजपथ पहुंचे. यहां इंडिया गेट के पास उन्होंने कृषि विधेयक का विरोध करते हुए ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.

President approves agricultural bill amidst farmers' protests in the  country : देश में जारी किसानों विरोध प्रदर्शन के बीच कृषि बिल को राष्ट्रपति  ने दी मंजूरी

तुरंत ही मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया दिल्ली पुलिस के मुताबिक, करीब सुबह 7.15 बजे 15-20 लोग इंडिया गेट के पास आए और ट्रैक्टर में आग लगाई. अब इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, सीसीटीवी की मदद से उन लोगों के चेहरे तलाशे जा रहे हैं

Protest Against Farm Bills: कृषि बिल के विरोध में लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन,  सड़कों पर उतरे हजारों किसान - Punjab haryana farmers protest against farm  bills live update agricultural reforms ...

जिन्होंने ट्रैक्टर में आग लगाई आपको बता दें कि तीनों कृषि विधेयकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी मिल गई है, यानी ये बिल अब कानून बन चुके हैं. हालांकि, इस बीच भी देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस समेत विपक्ष की कई पार्टियां कानून के विरोध में हैं. विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति से मिलकर इस बिल पर साइन ना करने की अपील की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.