December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

घरेलू हिंसा विवाद के बाद पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे पोस्ट ये तस्वीरें :-

1 min read

नई दिल्ली, जेएनएन पूनम पांडे के पति सैम मुंबई ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक खुशहाल शादी की तस्वीर पोस्ट की हैl बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे ने 10 सितंबर को ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे के साथ शादी कर लीl इसके बाद जब उन्होंने कैनाकोना, गोवा में अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई तो यह खबर सबको चौका देने वाली है | शादी करने से पहले वह दोनों पिछले 2 वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे।

Poonam Pandey's के पति सैम बॉम्बे ने घरेलू हिंसा विवाद के बाद अपनी शादी की  एक तस्वीर पोस्ट की है। » Namaste News

हालांकि उनकी शादी 12 दिनों के भीतर एक दरार आ गई क्योंकि पूनम ने पति को पुलिस स्टेशन में खींच लिया। पूनम ने पति के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाकर कानूनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद सैम को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। बाद में सैम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पूनम के साथ अपनी शादी की तस्वीरों को डिलीट कर दिया था लेकिन लगता है अब दोनों के बीच सब ठीक है।

Poonam Pandey Gets Married To Sam Bombay Wedding Photos Are Viral On  Instagram - गुपचुप तरीके से पूनम पांडे ने रचाई शादी, देखें पति सैम बॉम्बे  संग अभिनेत्री की लेटेस्ट तस्वीरें -

कुछ मिनट पहले सैम ने एक बार फिर पत्नी पूनम पांडे के साथ एक खुशहाल शादी की तस्वीर शेयर की है। आपको याद होगा कि पूनम को पति के द्वारा बुरी तरह पीटा गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। हमारे साथ बात करते हुए पूनम ने अपने ऊपर सभी बबीते हुई दुर्घटनाओं को बताया पूनम ने यह भी बताया कि सैम कैसे रो रहा है और शिकायत वापस लेने का अनुरोध कर रहा है। पूनम ने बताया, मैं एक अपमानजनक रिश्ते में हूं। यह पिछले डेढ़ साल से हो रहा है। मैं इस धारणा के तहत थी कि अगर मैं उससे शादी कर लूंगी तो सब कुछ सुलझ जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है। मैं हमेशा एक तस्वीर पेंट करती हूं कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं और सबकुछ सही है।

दिल्ली के अस्पाताल में एडमिट हुए ऋषि कपूर, नीतू कपूर संग रणबीर कपूर-आलिया  भट्ट भी पहुंचे - uttamhindu

पूनम आगे बताती हैं, ‘मैंने पुलिस के पास जाने का फैसला नहीं किया। जिस होटल में हम ठहरे थे, उनके स्टाफ ने हमारे कमरे से शोर सुनकर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने अंदर आकर देखा, जो अंदर हो रहा था। मुझे सूजन हो गई थी। मेरे शरीर पर निशान थे और वे सब कुछ देख सकते थे। उन्होंने कार्रवाई करने का फैसला किया और निश्चित रूप से मैं बहुत गुस्से में थी क्योंकि यह मेरे साथ लगातार हो रहा था और उस गुस्से में मैंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करि थी |

Poonam Pandey Gets Married To Sam Bombay Wedding Photos Are Viral On  Instagram - गुपचुप तरीके से पूनम पांडे ने रचाई शादी, देखें पति सैम बॉम्बे  संग अभिनेत्री की लेटेस्ट तस्वीरें -

पूनम ने यह भी कहा, ‘इस आदमी ने मेरे सभी फोटो को अपने हैंडल से हटा दिया है, जबकि मैंने कुछ भी नहीं हटाया है, यह सोचकर कि अब भी सब कुछ ठीक हो जाएगा। वह हर बार ऐसा करता है और उन्हें हटा देता है और मुझे लगता है कि मैं ही मूर्ख हूं। जबकि यह है कि वह मेरे वीडियो बेचकर मुझसे पैसे कमा रहा है। मैं उनके सामने यह सब बता रही हूं क्योंकि वह यहां बैठा है। जैसा कि मैं इन सभी लेखों को पढ़ रही हूं। जो मुझे गुस्सा दिला रहा है, मुझे नहीं पता कि लोग यह सब क्यों कह रहे हैं।

लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में पूनम पांडे दोस्त सैम अहमद संग गिरफ्तार

यह सब जानबूझ कर मैंने नहीं किया है यह सब तो उस होटल के दौरान हो गया होटल के स्टाफ ने पुलिस को बुला लिया तब मैं वह मैं अपने आपको संभाल नहीं पायी और रोने लगी तब पुलिस ने आगे की कार्यवाही जारी करने का निर्देश दिया था |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.