December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

गावस्कर ने अनुष्का को फिर दिया करारा जवाब अपने कानों से सुनिए और आंखों से देखिए फिर उंगली उठाइये :-

1 min read

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक बार फिर से अनुष्का शर्मा पर कॉमेंट्री बॉक्स से पलटवार किया है| उन्होंने कहा है कि खुद से सुन कर और देख कर किसी को प्रतिक्रिया देनी चाहिए. शुक्रवार शाम से इस मुद्दे पर हंगाम मचा है. अनुष्का ने खुद पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए गावस्कर को खरी खोटी सुनाई थी| उनका मानना था कि गावस्कर ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘मिस्टर गावस्कर, आप एक लेजेंड हैं, जिनका नाम इस खेल में जेंटलमैन के तौर पर लिया जाता है| मैं बस आपको बताना चाहती थी, कि जब आपने ये कहा तो मुझे कैसा महसूस हुआ|

सुनील गावस्कर ने की विराट और अनुष्का पर विवादित टिप्पणी, एक्ट्रेस ने दिया  करारा जवाब

 

अनुष्का की प्रतिक्रिया आने के बाद से गावस्कर लगातार सफाई दे रहे हैं. उनका मानना है कि उनकी बातों को ठीक तरीके से नहीं समझा गया. गावस्कर ने शुक्रवार रात को एक बार फिर से इस मुद्दे पर कॉमेंट्री के दौरान अपनी बात रखी| उन्होंने कहा, ‘विराट ने सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग खेली थी| बस ये मेरे शब्द थे. जिसे भी कोई आपत्ति हो वो इसे फिर से गौर से सुनिएगा. उसमें मैंने क्या गलत कहा. मैंने अनुष्का को दोषी नहीं ठहराया. उसे फिर से सुनिएगा, देखिएगा| दूसरा कोई हेडलाइन मत सुनिएगा. अपने कानों से सुनिए और आंखों से देखिए फिर कहिए| मेरा मन साफ था|

IPL 2020: सुनील गावस्कर ने विराट-अनुष्का पर किया विवादास्पद कमेंट, एक्ट्रेस ने  दिया करारा जवाब – ट्रेन्डिंग स्टोरीस

 

अनुष्का शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है- मिस्टर गावस्कर, आपका मैसेज काफी विचलित करने वाला तथ्य है, लेकिन मैं आपको यह समझाना पसंद करूंगी कि आपने एक पत्नी पर उसके पति के प्रदर्शन को लेकर उस पर आरोप लगाने के बारे में क्यों सोचा मुझे यकीन है कि पिछले कुछ वर्षों में आपने खेल पर टिप्पणी करते हुए हर क्रिकेटर के निजी जीवन का सम्मान किया है. क्या आपको नहीं लगता कि आपको मेरे और हमारे लिए समान सम्मान होना ही होगा |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.