नोएडा में प्राइवेट कंपनी के आफिस में लगी भीषण आग, जलती हुई गाड़ियों पर काबू पाने की कोशिश :-
1 min readउत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में भीषण आग लगने का मामला सामना आया है| आग नोएडा के सेक्टर-59 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में लगी है. फिलहाल मौके पर दमकल की गाडिय़ां पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है|
नोएडा स्थित कंपनी में लगी आग इतनी भीषण है कि चारों तरफ काला धुआं हो गया. आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की गाडिय़ां भी पहुंच गई. हालांकि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है|
वहीं पिछले महीने में नोएडा में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना देखी गई थी. तब नोएडा के सेक्टर-63 स्थित खिलौने की फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी| आग बुझाने के लिए दमकल की करीब आधा दर्जन गाडिय़ों को मौके पर जुटना पड़ा था|
इससे पहले ग्रेटर नोएडा के एनपीसीएल के सब स्टेशन में भी भीषण आग लग गई थी. आग ट्रांसफार्मर्स में लगी थी. एनपीसीएल का यह सब स्टेशन नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-148 में था| नॉलेज पार्क के एसओ का कहना था कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी कि सेक्टर-148 के पास बने एनपीसीएल के बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई है|