आई पी एल 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने चखा जीत का स्वाद, दिल्ली को 15 रन से हराया:-
1 min readकेन विलियमसन (41) सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कितने जरूरी हैं यह उन्हें मंगलवार को अबूधाबी में पता चला। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम विलियमसन के आते ही बदल गया। शीर्ष क्रम पर तीन मजबूत बल्लेबाजों डेविड वार्नर (45), जॉनी बेयरस्टो (53) और विलियमसन के चलने के कारण हैदराबाद की मध्य क्रम की समस्या खत्म होती दिखी। यही कारण रहा कि पहले हैदराबाद ने धीमी विकेट पर 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 162 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद हैदराबाद ने गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर दिल्ली को 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन के स्कोर पर रोककर मुकाबला 15 रनों से जीत लिया। आइपीएल के इस सत्र में यह हैदराबाद की पहली जीत है। वह इस सत्र में जीत का स्वाद चखने वाली सबसे अंतिम टीम है।
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम का इस मैच में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उनके मुख्य बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (02), शिखर धवन (34), श्रेयस अय्यर (17), रिषभ पंत (32) और मार्कस स्टोइनिस (11) कोई बड़ा योगदान नहीं दे सके। हैदराबाद के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और दिल्ली की टीम कभी भी हैदराबाद से मिले लक्ष्य को हासिल करने की दौड़ में नजर नहीं आई। हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद वार्नर और बेयरस्टो को शुरुआत में खेलने में काफी समस्या आई, लेकिन रनों के बीच लगाई दौड़ से दोनों स्कोर बोर्ड को चलाते रहे। 10वें ओवर में अमित मिश्र ने वार्नर को पवेलियन भेजा।
वार्नर के आउट होने के बाद बेयरस्टो और विलियमसन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की अहम साझेदारी की। दूसरी ओर, बेयरस्टो अर्धशतक पूरा करने के बाद कैगिसो रबादा की गेंद पर आउट होकर चलते बने। उन्होंने 48 गेंद में दो चौके और एक छक्का भी लगाया। हालांकि इस दौरान उनके दो कैच छूटे। पहले श्रेयस अय्यर और फिर पृथ्वी शॉ ने उनका कैच टपका दिया। यहां से विलियमसन ने आउट होने से पहले 26 गेंद में 41 रन की पारी खेलकर आइपीएल 13 में शानदार आगाज किया।
हैदराबाद टीम प्रबंधन ने मुहम्मद नबी को बैठाकर विलियसन और रिद्धिमान साहा को बैठाकर जम्मू -कश्मीर के युवा ऑलराउंडर अब्दुल समद को टीम में जगह दी थी। समद आइपीएल में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के तीसरे खिलाड़ी बनगए। उन्होंने सात गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए।