December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

इस वजह के चलते भतीजे को बांध कर चाचा ने की हत्या

1 min read

बुधवार को पारिवारिक रंजीश के चलते जिले के डबोक थाना क्षेत्र में काका एवं उसके साथियों ने भतीजे के हाथपांव बांधकर लात-मुक्कों व लठ से मारपीट कर हत्या कर दी।गुरूवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।

टांकफलां मेगलों का वालरा डबोक निवासी देवीलाल(35)पुत्र गमेरा भील 23 अक्टूबर को दोपहर करीब एक बजे पड़ोस में ही रहने वाले अपने काका रूपलाल पुत्र गणेश भील के घर गया था जहां पर किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया।इस पर काका रूपलाल और उसके सहयोगी पप्पूड़िया उर्फ पप्पू,गोपीलाल ने मिलकर देवीलाल के हाथ-पैर बांध दिये और निर्ममतापूर्वक उसकी लात-मुक्का वलठसे मारपीट का जिससे उसकी मौत हो गई।

शाम करीब छह बजे परिजनों को पता लगा तो इसकी सचना डबोक थाने पर दी।डबोक थानाधिकारी रविन्द्र प्रतापसिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तब तक सभी आरोपी फरार हो गये।

मृतक के फूफा दरोली निवासी राजू पुत्र खेता भील की रिपोर्ट पर पुलिस ने मौके की कार्यवाही कर रूपलाल पुत्र गणेश भील व अन्य के खिलाफ भादसं की धारा 302 व 34 में मामला दर्ज किया गया।नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.