December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

हाथरस गैंग रेप के केस जिले की सीमा सील पीड़िता के घर जाएंगे राहुल और प्रियंका:

1 min read

हाथरस गैंग रेआप में एक लड़की के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया सरकार योगी ने इसके लिए SIT का गठन करके जांच भी शुरू कर दी है लेकिन मामला UP का है इस ही लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने राजनीति भी तेज कर दी है|

Hathras Rape Case No rape confirmed by the girl death due to neck injury  says adg prashant kumar Hathras Rape Case: AGD प्रशांत कुमार बोले- युवती से  रेप नहीं हुआ, बल्कि ऐसे

उत्तरप्रदेश के हाथरस गैंग रेप में हुए भयानक गैंगरेप से पूरे देश का खून उबला हुआ है| पुलिस की लापरवाही के खिलाफ सभी लोग आक्रोश और गुस्से में दिख रहे है इस घटना से उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं युवती के साथ इतनी बर्बरता हुई थी कि उसकी जान चली गयी

Rape Again in UP: One day After the Hathras incident, another Dalit was gang-raped  and killed in Uttar Pradesh

उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने SIT का गठन कर दिया है और सरकार ने पीड़ित के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है सबसे एहम बात ये है कि ये मामला उत्तरप्रदेश का है इसलिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपनी सियासत चमकाने की पूरी तैयारी कर ली है

Hathras rape Case: योगी सरकार ने जांच के लिए बनाई SIT, 7 दिनों में देगी  रिपोर्ट | TheDepth

आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सीमाएं सील कर दी हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो पाए राजनीतिक दलों के नेता अपनी राजनीति करने के लिए इस मुद्दे का प्रयोग कर रहे हैं पीड़ित परिवार के प्रति उनकी संवेदनाओं का पता इस बात से चल सकता है|

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 जनपथ पहुंचे हैं और अब से कुछ देर में हाथरस के लिए रवाना होंगे. राहुल और प्रियंका के हाथरस जाने की खबरों के बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.इससे पहले जब पीड़िता की मौत हुई थी, तो प्रियंका ने पीड़िता के परिवार से फोन पर बात की थी|

रेप के मामलों पर सियासत: हाथरस में कांग्रेस का हल्लाबोल, तो राजस्थान के  बारां में टीम भेजेगी बीजेपी - Hathras gangrape case congress vs bjp  political fight rahul gandhi ...

आपको बता दें कि योगी सरकार ने जिस SIT का गठन किया है उसने अपनी जांच शुरू कर दी है गृह सचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में एसआईटी की टीम ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की है. जिसके बाद की जानकारी दी गई है कि टीम की ओर से शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है सात दिन के अंदर अंदर हर पहलू पर मंथन किया जाएगा गाऔर रिपोर्ट दी जाएगी|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.