December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नहीं रहा सुपर हीरो ‘ब्लैक पैंथर’, यह किरदार निभाने वाले एक्टर चैडविक बोसमैन का कैंसर के चलते निधन:-

1 min read

ब्लैक पैंथर हीरो चैडविक बोसमैन अब इस दुनिया में नहीं रहे। 43 साल के चैडविक का शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बोसमैन पिछले चार सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। स्टार के निधन की पुष्टि उनकी टीम ने ट्विटर पर साझा किए गए एक बयान के माध्यम से दी।

 

बॉक्स ऑफिस: भारत में छा गई 'ब्लैक पैंथर', जानें दो दिनों में कितनी हुई कमाई  | BOX OFFICE 2 days collection of Black Panther बयान में कहा गया है, “काफी दुख के साथ हम चैडविक बोसमैन के निधन की पुष्टि करते हैं। चैडविक को 2016 में स्टेज 3 कोलोन कैंसर का पता चला था, और पिछले 4 वर्षों में इससे जूझ रहा था। चूंकि उनका कैंसर स्टेज 4 तक पहुंच गया था। जिसके बाद वह हमें छोड़कर चले गए।

ब्लैक पैंथर (फ़िल्म) - विकिपीडिया

बोसमैन के निधन के बाद उनकी पत्नी और परिवार पीछे छूट गया। बोसमैन को फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पहचान मार्वल सुपर हीरो ‘ब्लैक पैंथर’ बनने पर मिली। इससे पहले बोसमैन ने ’42’ और ‘गेट अप’ में ब्लैक अमेरिकन आइकॉन के अपने पात्रों के साथ स्टारडम हासिल किया। बोसमैन के निधन के बाद उनकी फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने सोशल मीडिया पर इस आइकान को श्रद्घांजलि दी।

छवि

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.