दमोह जिले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का वीडियो वायरल, 35 को लिया हिरासत में:-
1 min readदमोह, गैसाबाद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, दुष्कर्म के दौरान पीड़िता का वीडियो भी बनाया गया है। पीड़िता ने स्वजनों के साथ पूरे मामले की शिकायत गैसाबाद थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद दोनों आरोपितो पर दुष्कर्म, पास्को एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार आरोपित ने पीड़िता के साथ कल दुष्कर्म किया तभी एक नाबालिग आरोपित ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया और उसे कल शाम को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने करीब 35 लोगों को हिरातस में लिया इनके द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो एक दूसरे को भेजा था। पीड़ित कक्षा दसवीं की छात्रा है। हटा एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि केस में कार्रवाई जारी है।
loading...