उमरिया जिले में हाथियों के झुंड़ ने ले ली किसान की जान:-
1 min readबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे मानपुर रेंज क्षेत्र के ग्राम नोगामा में फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की मौत हाथियों के कुचल देने के कारण हो गई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक किसान अन्नू केवट पिता बाल्मीकि केवट अपने खेत में फसल की रखवाली करने के लिए रुका था। रात के समय वह मचान पर सो रहा था इसी दौरान जंगली हाथी खेत में घुस गए। चिंघाड़ते हुए हाथियों ने मचान को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे किसान खेत में गिर गया और हाथी उसे रौंदते हुए आगे निकल गए। इस घटना में अन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और वन विभाग के लोग सुबह पहुंचे और लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।
\
वन विभाग के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। बांधवगढ़ के जंगल में पिछले 3 साल से जंगली हाथियों ने अपना स्थाई निवास बना लिया है और यह हाथी आसपास के गांव में पहुंच जाते हैं। बांधवगढ़ से लगे गांव में हाथियों द्वारा किसी किसान को क्षति पहुंचाने की यह पहली घटना है।