धार जिले में भीषण सड़क दुर्घटना, 6 लोगों की मौत, 24 घायल:-
1 min readधार। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार रात एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। धार जिले के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई।
कलेक्टर शैलेंद्र सोलंकी के मुताबिक टैंकर ने मजदूरों को ले जा रहे वाहन को टक्कर मार दी। इसमें 3 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 24 लोग घायल हो गए|
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह हादसे पर दु:ख जताया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया-
धार ज़िले के तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात हुए सड़क हादसे में कई श्रमिक बंधुओं के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
loading...