नेपाल में PM मोदी और नवाज शरीफ ने की गुप्त मीटिंग, इमरान के राजनीतिक सलाहकार का आरोप:-
1 min readपाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की राजनीति में वापसी के बाद से ही पाकिस्तान की इमरान सरकार में हलचल मच गई है. अब इमरान के राजनीतिक सलाहकार शाहबाज गिल ने नवाज पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भारत की पीएम के साथ गुप्त मीटिंग की है. शाहबाज गिल ने दावा किया है कि नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नेपाल में एक गुप्त बैठक की थी| उन्होंने शनिवार को कहा कि नवाज शरीफ पाकिस्तान विरोध नहीं हैं लेकिन वे संकीर्ण मानसिकता वाले व्यवसायी हैं. उन्होंने पूछा कि क्या कोई पाकिस्तानी बिजनेसमैन पीएम मोदी से मिल सकता है? लेकिन नवाज शरीफ ने विदेश विभाग को बिना बताए पीएम मोदी के साथ नेपाल में बैठक की थी हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात कब हुई थी|
पीएम इमरान के राजनीतिक सलाहकार शाहबाग गिल इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने दावा किया कि नवाज शरीफ और उनके परिवार के भारतीयों के साथ व्यक्तिगत व्यापारिक संबंध थे. उन्हें इन संपर्कों से भी फायदा हुआ. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसलिए शरीफ ने पाकिस्तान अवामी तहरीक के नेता अल्लामा ताहिर उल कादरी को अदालत में पेश नहीं किया था. कहा जाता है कि कादरी ने नवाज शरीफ के भारत के साथ कथित संबंधों के बारे में खुलासा किया था|
इससे पहले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ को लेकर बयान दिया था. दरअसल, उन्होंने नवाज को भारत का एजेंट बताया. साथ ही कहा कि नवाज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात भी करते हैं. शेख रशीद ने नवाज शरीफ पर यह आरोप ऐसे समय पर लगाया है जब विपक्षी दलों का पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ मुलाकात का मामला गरम होता जा रहा है|
इससे पहले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ को लेकर बयान दिया था. दरअसल, उन्होंने नवाज को भारत का एजेंट बताया. साथ ही कहा कि नवाज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात भी करते हैं. शेख रशीद ने नवाज शरीफ पर यह आरोप ऐसे समय पर लगाया है जब विपक्षी दलों का पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ मुलाकात का मामला गरम होता जा रहा है|
शेख रशीद ने कहा कि नवाज शरीफ के सेना विरोधी भाषण की वजह से उसका भारतीय मीडिया में जोरदार कवरेज किया गया. उधर, प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कहा है कि नवाज शरीफ ने देश की सेना की आलोचना करके भारत का पक्ष लिया है. रशीद ने कहा कि नवाज शरीफ ने देश को बांटने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि देश के बाहर जाकर नवाज शरीफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हैं. उन्हें इसकी पूरी जानकारी देश के सामने रखनी चाहिए|