September 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सेंसेक्‍स 39 हजार अंक के पार, IT सेक्‍टर के शेयर में बड़ी गिरावट:-

1 min read

सप्‍ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 300 अंक से ज्‍यादा बढ़त के साथ 39,300 अंक के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था तो वहीं निफ्टी में भी 85 अंकों की बढ़त रही. निफ्टी 11,600 अंक के करीब आ गया. शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्‍टर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. इन्‍फोसिस में 2 फीसदी तक की गिरावट रही तो वहीं टीसीएस के शेयर भी एक फीसदी से ज्‍यादा लुढ़क गए|

Stock Market Today: Sensex, Nifty tank over 6.5% on Reliance Industries  selloff; SBI shares crash over 9 pct | Zee Business

आपको बता दें कि बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार को टीसीएस के शेयर में सात फीसदी बढ़त दर्ज की गई थी. दरअसल, कंपनी ने कहा है कि वह इस सप्ताह शेयरों की फिर से खरीद के प्रस्ताव पर विचार करेगी, जिसके बाद उसके शेयरों में तेजी देखने को मिली. इसके साथ ही कंपनी 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को हासिल करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद दूसरी भारतीय कंपनी बन गई|

Sensex tumbles 336 points ahead of GDP data | Business News,The Indian  Express

क्‍यों बाजार में आ रही तेजी
हाल के दिनों में बाजार को ट्रंप की सेहत में सुधार, अमेरिका और भारत में राहत पैकेज की चर्चा, भारत में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों और ऋण की किस्त स्थगन पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से उम्मीद बंधी हुई है. यही वजह है कि भारती शेयर बाजार में बढ़त दिख रही है. बता दें कि आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन बढ़त देखने को मिली. प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 277 अंक चढ़कर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 86.40 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 11,503.35 पर ठहरा|

share pledge: Promoter share pledge: India's own subprime? - The Economic  Times
निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइस जेट के शेयर में एक फीसदी से अधिक की बढ़त रही. दरअसल, कंपनी ने दिल्ली और मुंबई से लंदन के लिए सीधी उड़ान चार दिसंबर से शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी ने दावा किया कि लंदन के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने वाली पहली भारतीय बजट एयरलाइंस होगी. स्‍पाइसजेट ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौते (एयर बबल पैक्ट) के तहत ही कंपनी इन उड़ानों का परिचालन करेगी. इसके लिए कंपनी तीन एयरबस ए330-90 नियो विमानों का उपयोग करेगी|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.