September 23, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मध्यप्रदेश में 15 नवंबर तक पूरी तरह बंद रहेंगे 8 वीं तक के स्कूल:-

1 min read

अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर से स्कूलों को खोले जाने पर राज्य सरकार के निर्णय लेने की छूट की केंद्र की गाइडलाइन के बाद अब प्रदेश सरकार ने फिलहाल स्कूलों को खोले जाने का निर्णय नहीं लिया है। प्रदेश ‌में कोरोना संक्रमण ‌के‌ चलते पहलीं से आठवीं‌ तक के स्कूल पंद्रह नंवब ‌तक नहीं खुलेंगे। पंद्रह नवंबर ‌के‌ बाद स्कूलों को‌ खोले जाने को लेकर विभाग फिर स्थिति पर विचार विर्मश कर फैसला करेगा।

MP में 15 नवंबर तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, 16 नवंबर के बाद होगा फैसला  | bhopal - News in Hindi —

नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों ‌को लेकर नए आदेश जारी कर दिए है। ‌नए आदेश के तहत प्रदेश के समस्त स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएँ 15 नवंबर 2020 तक पूर्णत: बंद रहेंगी। इसके साथ ही कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे।

नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाईन पठन-पाठन की गतिविधियाँ पूर्व की तरह जारी रहेंगी। वहीं नवीं से बाहरवीं ‌तक की पढ़ाई के लिए‌ भी‌ नियमित ‌क्लास‌ नहीं‌ लग‌ ‌सकेगी पहले‌ की तरह स्टूडेंट्स केवल डाउट्स‌ क्लियर करने स्कूल जा‌ सकेंगे।सभी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.