मिशन शक्ति बढ़ाएगा महिलाओं का सम्मान:-
1 min readएक हफ्ते तक चलेगा अभियान, महिलाओं को किया जाएगा अवेयर
यह नवरात्रि महिलाओं के जीवन में सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की नई रोशनी बिखेरने आ रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से मिशन शक्ति अभियान का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। एक सप्ताह तक चलने वाले अभियान में जिले के ब्लाकों, पंचायतों, शहरी निकायों व थानों के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूकता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक माह में एक सप्ताह मिशन शक्ति का आयोजन होगा और अक्टूबर में यह अभियान नवरात्रि के प्रथम दिवस से आरंभ हो रहा है।
गुरुवार को गांधी सभागार में कमिश्नर आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर सामाजिक संगठनों, विभिन्न महिला संगठनों, मीडिया तथा जागरूक समाज सेवियों की एक समिति बनाकर विभिन्न रोल मॉडल का चयन किया जाए। ऐसी महिलाओं एवं बालिकाओं का चयन किया जाए जो विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिए एक प्रेरणा बनी हैं। विशिष्ट क्षेत्रों में उपरोक्त उद्देश्यों के लिए प्रयास कर सफलता पाई है। इसके अलावा लैंगिक आधारित संवेदीकरण, ध्वनि संदेश, साक्षात्कार, प्रशिक्षण, दुर्गापूजा पांडालों में कार्यक्रम, थानों पर कार्यक्रम तथा ग्रामीण स्तर पर जागरुकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिलाओं को मिले योजनाओं का लाभ इसी क्रम में एक अन्य बैठक डीएम भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम साभगार में की गई। इसमें डीएम ने कहा कि जिले में पॉक्सो व महिला अपराधों के निस्तारण में आपरेशन शक्ति का अनुश्रवण किया जाए। सभी ब्लॉकों पर मानीटरिंग करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने चिकित्सा विभाग द्वारा महिलाओं से सम्बंधित चलाये जा रहे अभियान को शत-प्रतिशत एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। डीएम ने बैठक में शामिल जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह और सीएमओ डॉ। मेजर गिरिजाशंकर बाजपेई को विभागीय योजना के जरिए महिलाओं को प्राथमिकता देने की बात कही।