एमडीडीए ने 29 प्रतिष्ठान किए सील, चार ध्वस्त:-
1 min read
अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है। खासकर बेसमेंट, पाìकग नियमों के उल्लंघन व आवासीय नक्शों पर व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन पर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। सैटरडे को भी एमडीडीए की टीमों ने 29 प्रतिष्ठान सील किए। वहीं, चार व्यक्तियों ने स्वयं अपने निर्माण ध्वस्त कर दिए। एमडीडीए अब तक 67 से अधिक अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर चुका है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि सैटरडे को सीलिंग की कार्रवाई हरिद्वार बाईपास रोड पर जारी रही। साथ ही मोहब्बेवाला व सहारनपुर रोड पर भी अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन रेस्टोरेंट, आधा दर्जन से अधिक वर्कशॉप व अन्य दुकानें सील की गईं। इन सभी का पूर्व में चालान किया गया था। सभी को सुनवाई के अवसर दिया गया। इसके बाद भी अवैध निर्माण पर गतिविधि जारी रहने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। उपाध्यक्ष ने कहा कि एमडीडीए के रिकॉर्ड में पूर्व में जिन पर कार्रवाई जारी थी, सभी पर सीलिंग की जाएगी।