लॉन्च किया गया रेलाइन्स जिओ मेड इन इंडिया ब्राउजर, 8 भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट:-
1 min readरिलायंस जियो ने भारतीय यूजर्स के लिए नया मोबाइल ब्राउजर जियो पेजेस लॉन्च किया है। यह ब्राउजर 8 भारतीय भाषाओं (हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली) में काम करेगा। कंपनी के अनुसार इसमें ग्राहकों की निजता को ध्यान में रखकर बनाया गया है और यह बेहतर ब्राउजिंग अनुभव प्रदान करता है।
\
रिलायंस जियो का वेब ब्राउजर जीओपजस पावरफुल क्रोमियम ब्लिक इंजन का बना है, जो यूजर के ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को न सिर्फ तेज करता है, बल्कि मीडिया स्ट्रीमिंग, इमोजी डोमेन सपोर्ट और इनक्रिप्टेड कनेक्शन जैसे फीचर्स से भी लैस है। जीओपजस रिलायंस के पहले से मौजूद जिओ ब्राउजर से बेहतर है।
यूजर्स जियो पेज वेब ब्राउजर पर जाकर गूगल, बिंग, एमएसएन और डक डक गो जैसे सर्च इंजन का उपयोग कर सकेंगे।
इस वेब ब्राउजर में पर्सनलाइज्ड थीम ऑप्शन भी है, जिसकी मदद से आप कलरफुल बैकग्राउंड थीम लगा सकते हैं।
जियो वेब ब्राउजर में डार्क मोड का विकल्प भी दिया गया है।
इसमें एड-ब्लॉकर फीचर भी दिया गया है, जिसके जरिए आप अनचाहे विज्ञापनों पर रोक लगा सकते हैं।
रिलायंस जियो ब्राउजर में तेजी से वेब पेजों को लोड करने की क्षमता है।
इसमें यूजर्स को डेटा प्राइवेसी के साथ डेटा पर पूरा कंट्रोल मिलेगा।
यूजर्स को इस वेब ब्राउजर में किसी भी वेबसाइट की लिंक सेव करने की सुविधा मिलेगी। इससे यूजर्स आसानी से उसे वेबसाइट को अपने डिवाइस पर तेजी से ओपन कर सकेंगे।
कंपनी ने अपना वेब ब्राउजर ऐसे समय लॉन्च किया है जब सिक्योरिटी पर पूरी दुनिया का फोकस है। भारत में चीन के यूसी ब्राउजर को बैन किए जाने के बाद नए वेब ब्राउजर को लॉन्च करने का यह सही समय है।