December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दो हफ्ते के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को मिले 64 लाख रुपए, रुबीना दिलैक को मिल रही है सबसे ज्यादा फीस बिग्ग बॉस 14 :-

1 min read

बिग बॉस 14 को दो हफ्ते बीत गए हैं। इसी के साथ तीनों सीनियर्स गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला घर से बाहर आ गए हैं। दो हफ्ते के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को मोटी फीस मिली है। वहीं, रुबीना दिलैक इस सीजन की हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं।

Sidharth Shukla Bigg Boss 13 Winner Money House Car Networth

दो हफ्ते के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को 64 लाख रुपए मिले हैं। वहीं, हिना खान को एक हफ्ते के लिए 25 लाख रुपए और गौहर खान को 20 लाख रुपए फीस दी गई है।

इस हफ्ते घर से बेघर हुए कंटेस्टेंट शहजाद देओल को एक हफ्ते के लिए 50 हजार रुपए मिल रहे थे। सारा गुरपाल की एक हफ्ते की फीस दो लाख रुपए, निशांत मलखानी की दो लाख रुपए फीस है।

Shehzad Deol Height, Age, Girlfriend, Family, Biography & More »  StarsUnfolded

रुबीना दिलैक को हर हफ्ते पांच लाख रुपए मिल रहे हैं। वहीं, उनके पति अभिनव शुक्ला को हर हफ्ते 1.5 लाख रुपए मिल रहे हैं। वहीं, निक्की तंबोली को हर हफ्ते 1.2 लाख रुपए मिले हैं।

Rubina Dilaik Height, Weight, Age, Husband, Family, Biography & More »  StarsUnfolded

रुबीना दिलैक के बाद जैसमीन भसीन को हर हफ्ते तीन लाख रुपए मिल रहे हैं। वहीं, पवित्रा पुनिया को हर हफ्ते 1.5 लाख रुपए, राहुल वैद्य को 1 लाख रुपए और एजाज खान को 1.8 लाख रुपए फीस मिल रही है।

कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को हर हफ्ते 80 हजार रुपए फीस मिल रही है। आपको बता दें कि बुधवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में बिग बॉस ने सभी सीनियर्स को शुक्रिया कहा। जिसके बाद सभी सीनियर्स घर छोड़कर जा रहे हैं और इस बात ने सभी घरवालों को हैरान कर दिया।

Bigg Boss 14: Meet the first official contestant-Jaan Kumar Sanu | Tv News  – India TV

बिग बॉस के घर से इस हफ्ते शहजाद देओल बेघर हो गए हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला की टीम टास्क हार गई है। बिग बॉस 14 का घर अब दो हिस्सों रेड जोन और ग्रीन जोन में बंट गया है। पवित्रा और एजाज रेड जोन का हिस्सा बनते हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.