बिहार में भाजपा को लगा बड़ा झटका, सुशील मोदी भी हुए कोरोना संक्रमित:-
1 min readबिहार चुनाव में भाजपा को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। उन्हें पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी पैरामीटर पूरी तरह से सामान्य हैं। पिछले 2 दिनों से मेरे शरीर का तापमान हल्का ज्यादा था। बेहतर निगरानी के लिए पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। फेफड़ों का सीटी स्कैन सामान्य है। जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए वापस आऊंगा।’
उल्लेखनीय है कि सुशील कुमार मोदी बिहार में भाजपा के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं। प्रथम चरण के मतदान से कुछ दिन पहले उनके कोरोना संक्रमित होने से पार्टी के प्रचार अभियान पर बुरा असर पड़ सकता है।
बुधवार को बिहार भाजपा के ही एक अन्य दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मोदी और शाहनवाज दोनों ही भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं।