वर्क फ्रॉम होम में आई तेजी, भारत में साइबर सुरक्षा अब शीर्ष कॉर्पोरेट प्राथमिकता:-
1 min readकोरोना वायरसमहामारी के मद्देनजर ‘घर से काम’ (वर्क फ्रॉम होम) में तेजी आई है। हालांकि इसके साथ ही साइबर सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियां भी काफी बढ़ गई हैं। इसके चलते भारत में अब साइबर सुरक्षा सर्वोच्च कॉर्पोरेट प्राथमिकता बन गई है। अध्ययन में यह कहा गया है।
सिस्को के हालिया अध्ययन ‘फ्यूचर ऑफ सिक्योर रिमोट वर्क रिपोर्ट’ के अनुसार भारत के 73 प्रतिशत संगठनों को कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से साइबर हमलों अथवा चेतावनी में 25 प्रतिशत या इससे अधिक तेजी देखने को मिल रही है। इस अध्ययन में यह भी पता चला है कि अधिकांश भारतीय कंपनियां कार्यबल को कार्यालय से इतर काम करने की सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार नहीं थीं।
सिस्को ने कहा कि करीब 65 प्रतिशत कंपनियों ने कोविड-19 के मद्देनजर घर से काम में सहजता के लिए साइबर सुरक्षा के उपायों को अपनाया है। यह अध्ययन दुनियाभर में सूचना प्रौद्योगिकी के संबंध में निर्णय लेने वाले 3,000 से अधिक लोगों के सर्वेक्षण पर आधारित है। इनमें भारत समेत एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 13 बाजारों के 1,900 से अधिक लोग शामिल हैं।