September 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

गूगल ने बंद किया अपना एक ऐप जानिए क्या है खबर :-

1 min read

गूगल ने लंबे समय के बादव् गूगल प्ले म्यूजिक को खत्म करने का फैसला किया है. हालांकि ये तब ही साफ हो गया था जब कंपनी ने यूट्यूब म्यूजिक की शुरुआत की थी|

Tech Yagya: गूगल पर हिंदी में सर्च कैसे करे? Google par Hindi me Search  kaise kare? How to search Google in Hindi?

गूगल प्ले म्यूजिक को 8 साल पहले 2011 में लॉन्च किया गया था| कुछ समय तक इसे बीटा में रखा गया और इसके बाद 2011 के ही नवंबर में इसे फाइनल लॉन्च किया गया.

गौरतलब है कि इस साल अगस्त में गूगल ने कहा था कि कंपनी अब गूगल प्ले म्यूजिक को धीरे धीरे बंद करेगी. अक्टूबर आ चुका है और कंपनी अपने वादे के मुताबिक इसे यूट्यूब म्यूजकि से रिप्लेस कर रही है.

अब गूगल प्ले म्यूजिक को ऑफिशियली शट डाउन किया जा रहा है. गूगल प्ले म्यूजिक ऐप ओपन करने पर ये इस सर्विस के शट डाउन किए जाने का मैसेज दिया जा रहा है.

हालाँकि गूगल प्ले म्यूज़िक से यूट्यूब म्यूजिक में ट्रैक्स को माइग्रेट कर सकते हैं. ऐप ओपन करने पर गूगल प्ले म्यूजिक ज़्यादा लमबा इस्तरित नहीं ही है बड़े शब्दों में लिखा है| –

यहाँ से गूगल प्ले म्यूज़िक के कंटेंट को युटुब म्यूज़िक में ट्रांसफ़र कर सकते हैं| यहां मैनेज योर डाटा का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. इसके तहत गूगल प्ले म्यूजिक की आपकी लाइब्रेरी डाउनलोड हो सकेगी|

यहाँ से आप रिकोमेंडेशन हिस्ट्री भी अगर चाहें तो डिलीट कर सकते हैं.यूट्यूब म्यूजिक आने के बाद ज़ाहिर है प्ले म्यूजिक का कोई खास यूज नहीं बचा था|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.