सलमान खान ने खोली जान कुमार सानू की सच्चाई जान को जानकर खूब रोईं निक्की तंबोली:-
1 min readबिग बॉस 14′ का वीकेंड का वार इस बार और भी धमाकेदार होने वाला है। हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान, जान कुमार सानू पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान इस बात का खुलासा करते नजर आ रहे हैं कि दोस्त होने के बाद भी जान कुमार किसी भी हालत में निक्की तम्बोली को कैप्टन नहीं बनाना चाहते थे।
सलमान कंटेस्टेंट्स से कहते हैं, ये किसने कहा कि मैं पागल थोड़ी हूं जो निक्की को कैप्टन बनने दूंगा? यह सुनकर निक्की के होश उड़ जाते हैं। सवाल सुनकर रुबीना कहती हैं कि यह जान ने बोला। इसके बाद सलमान कहते हैं, ‘3 हफ्तों में सबसे ज्यादा दोस्ती के दावे इसी आदमी ने किए हैं।’
इसके बाद निक्की गुस्से से भड़क जाती हैं और जान से कहती हैं उन्हें अब उनकी कोई सफाई नहीं चाहिए। वह वहां से उठकर चली जाती हैं और बाथरूम में जाकर खूब रोती हैं। वह सलमान से कहती हैं कि जान कहते हैं कि दोस्त हैं दोस्त हैं, लेकिन वह दोस्त नहीं हैं, पता चल गया।
‘बिग बॉस 14’ के प्रोमो देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वीकेंड के वार में जान कुमार सानू की पोल खुलने से घर में काफी हंगामा मचने वाला है। बता दें, शुक्रवार के एपिसोड में निक्की और जान एक दूसरे के साथ फ्लर्टिंग करते हुए नजर आ रहे थे। इसने बाद जान, निक्की के लिए गाना गाते हैं और निक्की खुश होकर जान के गाल पर किस करती है।