December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

तेजस्वी का सवाल, नीतीश ने खड़े किए हाथ, बिहार में कहां से नौकरियां देगी भाजपा:-

1 min read

राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए एक बार फिर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया। तेजस्वी ने भाजपा से सवाल किया कि वह बिहार में नौकरियां कहां से देगी|

 

Daebate in assembly with CM nitish and leader opposition tejaswi on  muzaffarpur incident

उन्होंने सवाल किया कि भाजपा वाले बताएं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, नीतीश कुमार हैं? नीतीश कुमार ने तो 10 लाख नौकरियों पर ही हाथ खड़े कर दिए थे कि कहां से देंगे। तो बीजेपी कहां से देगी, नेतृत्व तो नीतीश कुमार कर रहे हैं, तो ये बेवकूफ किसे बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनका वादा असली है। अगर वो चाहते तो वो भी एनडीए की तरह झूठा 50 लाख नौकरियों का वादा कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने वही वादा किया है जो असलियत में विभागों में पद खाली हैं।
भाजपा ने भी अपने संकल्पपत्र में लाखों लोगों को नौकरियां देने का वादा किया था।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.