आगरा में 25 शक्ति योद्धाओं को मिला सम्मान:-
1 min readडीएम, एसएसपी और सीडीओ द्वारा महिलाओं को किया गया सम्मानित मिशन शक्ति अभियान के प्रथम चरण का हुआ समापन, सांसद ने किया था शुभारंभ महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति अभियान के प्रथम चरण का रविवार को समापन हो गया। डीएम प्रभु एन सिंह, एसएसपी बबलू कुमार, सीडीओ जे। रीभा द्वारा रविवार विकास भवन सभागार में आयोजित समापन कार्यक्रम के दौरान 25 महिलाओं को शक्ति योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रथम चरण का हुआ समापन मिशन शक्ति के प्रथम चरण (17 से 25 अक्टूबर तक) का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान डीएम ने शक्ति योद्धा के तौर पर सम्मानित महिलाओं के प्रयासों की सराहना की। और बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत बलिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम का संचालन करने और विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने में इन योद्धाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। शक्ति योद्दा के खिताब से सम्मानित होने वाली महिलाओं में अधिकारी, कर्मचारी, एनजीओ कार्यकत्री एवं सोशल वर्कर शामिल हैं।
जनजागरूकता के हुए कार्यक्रम
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ 17 अक्टूबर को सांसद प्रो। एसपी सिंह बघेल ने किया था। उन्होंने सप्ताहवार गतिविधियों की जानकारी दी।
17 अक्टूबर-शहर में रैली निकाली गई। शहर, ब्लाक और गांव स्तर पर कार्यक्रम किए गए।
18 अक्टूबर-शहर, ब्लाक व गांव में मिशन शक्ति के तहत भ्रूण हत्या की रोकथाम सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
19 अक्टूबर-बालिकाओं व महिलाओं के स्वावलंबन के लिए कुल 2474 जागरूकता कार्यक्रम किए गए।
20 अक्टूबर-पुलिसलाइन में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं व महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के विषय में जागरूक किया गया।
21 अक्टूबर-बरौली अहीर ब्लाक में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
22अक्टूबर-शहर, ब्लाक और गांव तक कोविड-19 के बचाव से संबंधित विशेष कार्यक्रम किए गए।
23अक्टूबर-अकोला में निर्माणधीन मिनी स्टेडियम में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
24 अक्टूबर-ब्लाक और गांव स्तर पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए।
9 दिनों में
18195-कार्यक्रम आयोजित
492262-लोगों तक मिशन शक्ति का जागरूकता संदेश पहुंचा कार्यकम में एसडीएम सदर एम। अरून्मोली, एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह, सीओ कोतवाली दीक्षा सिंह, सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह, डीपीआरओ सुजाता प्रकाश, बीडीओ तूलिका श्रीवास्तव, महिला कल्याण अधिकारी वíतका दीक्षित, रूबीना नाडर, डॉ। मेघना शर्मा, डॉ। मन्नु शर्मा, आशा कार्यकत्री मुद्रा, गुंजलता, ग्राम पंचायत अधिकारी कविता सिंह, नीतू शर्मा, रितू यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ललिता, राजेश, सुनीता, सुधा यादव, आशा कार्यकत्री मीरा यादव, मुनेश, लक्ष्मी, एनजीओ कार्यकत्री रितु वर्मा, प्रमिला शर्मा व वत्सला प्रभाकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।