December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कुमार मंगलम बिरला की बेटी के साथ अमेरिका में नस्लीय भेदभाव, रेस्त्रां से बाहर निकाला:-

1 min read

न्यूयॉर्क। देश के ख्‍यात उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला की बेटी अनन्या बिरला अमेरिका के एक रेस्त्रां में नस्लभेदी व्यवहार का शिकार हो गई। उनके साथ उनकी मां नीरजा और भाई आर्यमन भी थे। तीनों को रेस्त्रां से बाहर निकाल दिया गया।

Ananya Birla alleges racist US eatery threw her out, but restaurant denies  - www.khaskhabar.com

गायिका और उद्यमी अनन्या ने ट्वीट कर बताया कि वॉशिंगटन के स्कोपा इटैलियन रूट्स रेस्त्रां ने उनको परिवार के साथ बाहर निकाल दिया।

अनन्या ने रेस्टोरेंट को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘रेस्तरां स्कोपा इटैलियन रूट्स ने सचमुच मुझे और मेरे परिवार को उनके परिसर से बाहर निकाल दिया। बेहद नस्लभेदी, इस बाद का बहुत दुख हुआ। आपको वास्तव में अपने ग्राहकों के साथ सही तरीके से व्यवहार करना चहिए। यह ठीक नहीं है।’

businessman kumar mangalam birla family alleges racism restaurant in  america ananya birla share tweet social media - बिरला परिवार संग US में  नस्लभेद! बेटी बोलीं- रेस्त्रां ने हमें बाहर निकाल ...

अनन्या ने अगले ट्वीट में बताया कि वेटर ने उनकी मां के साथ असभ्य व्यवहार किया। उन्होंने लिखा, ‘हमने आपके रेस्त्रां में खाने के लिए 3 घंटे इंतजार किया। शेफ एंटोनियों आपके वेटर जोशुआ सिल्वरमैन का व्यवहार मेरी मां के लिए बेहद असभ्य था, जो नस्लवादी था। यह ठीक नहीं है।’

इस बीच रेस्त्रां ने नस्ली भेदभाव से इनकार करते हुए कहा कि पहचान पत्र दिखाने को लेकर बहस हुई थी। बाद में सब ठीक हो गया और वे खाना खाकर चले गए।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.